रविवार, 11 अक्तूबर 2009

वैज्ञानिकों पर बलि देने की कोशिश करने का आरोप

एक समाचार थोडा चौंका गया कि ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संस्थान के दो वरिष्ठ वैज्ञानिकों पर अपने कनिष्ठ साथी की  बलि देने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.

डी.आर.डी.ई. के कनिष्ठ वैज्ञानिक सुशील कुमार की पत्नी श्रीमती श्रद्धा शर्मा ने विश्वविद्यालय थाने में एक शिकायती पत्र दो वरिष्ठ वैज्ञानिकों कामेश्वर राव एवं एस.बी.एस.भास्कर पर तंत्र-मंत्र के जरिये सुशील को शारीरिक नुकसान पहुचाने एवं बलि देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है, 

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. 

ये कुछ हजम होने वाली बात नहीं लगी, D.R.D.E. जैसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक तंत्र -मंत्र के साथ बलि देने की कोशिश करेंगे, 

एक बार जंगली इलाके के किसी अनपढ़ अंध विश्वासी की बात होती तो समझ में आता  है, वहां अज्ञानता वश बलि जैसे क्रूर कार्य को अंजाम दे दिया जाता है, D.R.D.E. जैसे संस्थान में ........................ ये समझ से परे है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें