मंगलवार, 26 जनवरी 2010

गणतंत्र दिवस की झलकियां

आज २६ जनवरी है. जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. गांव, गली, मोहल्ले, कसबे, शहर सभी जगह तिरंगा झंडा फहराया जाता है. हमारे गांव में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुझे बच्चों के बीच गणतंत्र पर्व मनाना भाता है. मोहक मुस्कान लिए हाथों में तिरंगा लहराते बच्चे देश के भावी नागरिक हैं. हम इनके मासूम जज्बे को सैल्यूट करते है. हमने भी आज झंडा फहराया और बच्चों के गीत कहानी सुने. बूंदी का प्रसाद खाया. कुछ झलकियाँ आपके लिए प्रस्तुत हैं. 
गणतंत्र दिवस की सुबह
Image0789 एक झलकी और
Image0806
ध्वजारोहण
Image0810 एक झलकी-जन-गण-मण
Image0811
बच्चों का उद्वोधन-कविता गीत
Image0814 Image0813 Image0815 Image0819
सावधान-नंदन-अभिनंदन
Image0822
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image0821 Image08211
आप सभी को गणतंत्र दिवस की पुन: ढेर सारी शुभकामनाएं

13 टिप्‍पणियां:

  1. गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ललित जी।
    इतनी सुहानी सुबह। यहाँ तो कोहरा छाया रहा सारे समय।
    गाँव में गणतंत्र दिवस का समारोह देखकर मन गदगद हो गया।
    आपको भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  3. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..झंडा ऊँचा रहे हमारा...
    गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!

    जवाब देंहटाएं
  4. गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    नया वर्ष स्वागत करता है, पहन नया परिधान ।
    सारे जग से न्यारा अपना, है गणतंत्र महान ॥

    जवाब देंहटाएं
  5. अमां भाई...हमारे दिन याद दिला दिये... :)


    गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  6. भाई आपको ढेरो बधाई और शुभकामनाये . गणतंत्र दिवस की . रोचक रही पोस्ट......बहुत बढ़िया .

    जवाब देंहटाएं
  7. महाराज बस एक डिजिटल कैमरा ले लें बहुत अच्छा रहेगा...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर सुबह

    सैल्यूट कर रहा हूं, तिरंगे के साथ आपको भी

    जवाब देंहटाएं