गुरुवार, 27 जनवरी 2011

झलकियाँ गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की

गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 25 जनवरी से ही प्रारंभ हो गया था। शासकीय कन्या स्कूल अभनपुर में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

26 जनवरी को अशोक बजाज (अध्यक्ष राज्य भंडारण निगम छत्तीसगढ)द्वारा स्थानीय भंडारण निगम, सरस्वती शिशु मंदिर, एवं नगर के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर उन्होने परेड की सलामी ली।

हाईवे पर दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने डायल 108 एम्बुलेंस की नि:सेवा उपलब्ध कराई। जिसका लोकार्पण अशोक बजाज ने  किया।

ललित शर्मा, राधाकृष्ण (अध्यक्ष नगर पंचायत अभनपुर) साहू जी(प्राचार्य)
शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं 25 जनवरी
देव अंगिरस वैदिक स्कूल के विद्यार्थी 26 जनवरी
नगर के मुख्य कार्यक्रम में अशोक बजाज जी
धव्जारोहण के पश्चात राष्ट्र गीत प्रस्तुत करती छात्राएं
डायल 108 एम्बुलेंस नि:शुल्क सेवा लोकार्पण हेतु तैयार
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए हृदय लाल गिलहरे(व्याख्याता)

मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश वाचन करते अशोक बजाज
 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थी
कार्यक्रम के पश्चात हम बसंत साहू से मिलने कुरुद चले गए।

12 टिप्‍पणियां:

  1. डायल 108 एम्‍बुलेंस जैसी सेवा के बारे में जान कर अच्‍छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  2. ललित जी
    नमस्कार !

    जवाब नहीं आपका और आपकी सक्रियता का !
    चित्रमय रिपोर्ट अच्छी लगी ।
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  3. बढ़िया चित्रमयी रिपोर्ट..

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छा लगा जानकर.

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुंदर विवरण , ओर अति सुंदर चित्र जी, लेकिन १०८ की जगह कोई ऎसा ना० होना चाहिये जो बहुत असान होता, ओर पुरे विश्व मे प्रसिद्ध होता, जेसे १००,१०१,१११,११२ या फ़िर ९९९, लेकिन यह १०८ भी बहुत अच्छा लगा कम से कम लोगो को इस की सुबिधा तो मिली, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  6. चित्रमय रिपोर्ट अच्छी लगी ।
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  7. राष्ट्रीय पर्व की सहज-सरल,सुरुचिपूर्ण और सचित्र रिपोर्ट के के लिए आभार .

    जवाब देंहटाएं