गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

प्रतिमा शिल्प में बुद्ध की विभिन्न मुद्राएं

भारतीय शिल्पकला में हिन्दू एवं बौद्ध प्रतिमाओं में प्रमुखता से आसन एवं हस्त मुद्राएं अंकित की जाती है। हमें प्राचीन स्थलों पर आसनस्थ बुद्ध विभिन्न मुद्राओं में दिखाई देते हैं। जिनमें प्रमुख अभय मुद्रा, ध्यान मुद्रा, धर्म चक्र मुद्रा, एवं भूमि स्पर्श मुद्रा है। इसके साथ ही बज्र मुद्रा, वितर्क मुद्रा,ज्ञान मुद्रा, करण मुद्रा तथा बुद्ध के महानिर्वाण को भी शिल्प में स्थान दिया गया है। कुछ बुद्ध प्रतिमाएं विभिन्न मुद्राओं में देखिए। 
भूमि स्पर्श मुद्रा बुद्ध, राजिम छत्तीसगढ़
भूमि स्पर्श मुद्रा थिम्पू भूटान
अभय मुद्रा, धौली भुवनेश्वर उड़ीसा
धम्म चक्र परवर्तन मुद्रा- धौली भुवनेश्वर उड़ीसा
पद्मासन ध्यान  मुद्रा- सिरपुर छत्तीसगढ़ 
वज्र मुद्रा- कान्धार शैली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें